एक्सप्लोरर
Bride Lehenga Fashion: दुल्हन के लहंगे का बदल रहा है ट्रेंड, अब लाल गुलाबी नहीं... इन हल्के कलर के लहंगे आ रहे पसंद
Bride's Lehenga: क्या आप भी अपनी शादी में लाल पीले या भड़कीले रंगों को छोड़कर रॉयल और लाइट कलर के लहंगे पहनना चाहते हैं? तो हम आपको बताते हैं ऐसे 7 कलर और डिजाइन जो आप अपनी शादी में वियर कर सकती हैं.
शादी के लिए चुन सकते हैं इन रंगों के लहंगे
1/6

शादी के दौरान दुल्हन पर गुलाबी कलर बहुत जचता है. लेकिन चटक गुलाबी की जगह आप बेबी पिंक या पेस्टल पिंक कलर अपने शादी के दिन के लिए चुन सकती हैं. इसके साथ कुंदन या स्टोन वाली ज्वेलरी एकदम परफेक्ट लगेगी.
2/6

अगर आप अपनी शादी में लहंगे की जगह साड़ी कैरी कर रहे हैं, तो इस तरह से ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी अपनी शादी में पहन सकते हैं. इसके साथ एक लंबा सा वेल सिर पर डालें और गोल्डन कलर की हैवी ज्वेलरी कैरी करें. इस तरह का लुक आलिया भट्ट ने अपनी शादी में कैरी किया था.
Published at : 22 Jan 2023 06:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
इंडिया























