एक्सप्लोरर
नेचुरल तरीके से करें बालों को डाई, बाल हमेशा चमकदार और सुंदर दिखेगा
आइए जानते हैं कि बिना हेयर डाई के काले बालों की खूबसूरती को कैसे बरकरार रखा जा सकता है. आइए जानते हैं यहां ...
हेयर कलर डाई
1/5

हेयर डाई में ऐमोनिया, परॉक्साइड, पी-फ़ैनिलिनडाइमाइन जैसे केमिकल मिलाए जाते हैं. ये केमिकल बालों का रंग तो बदल देते हैं लेकिन इनसे अलर्जी, खाज, दाग-धब्बे और गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं. जो लोग अपने बालों में परमानेंट हेयर डाई लगवाते हैं, उनमें विभिन्न प्रकार के कैंसर होने का खतरा अन्य लोगों की तुलना में काफी ज्यादा होता है.
2/5

मेहंदी प्राचीन समय से ही मेहंदी का इस्तेमाल बालों को प्राकृतिक रूप से रंगने के लिए किया जाता है. मेहंदी न सिर्फ बालों को रंगती है बल्कि उन्हें पोषण भी देती है.
Published at : 11 Jan 2024 09:32 PM (IST)
और देखें
























