एक्सप्लोरर
Skincare Tips: घर पर ऐसे करें फेशियल, यहां दिया है स्टेप बाई स्टेप गाइड
पार्लर में महंगे फेशियल लेना काफी महंगा पड़ रहा है, तो आप घर पर ही आसानी से फेशियल कर सकती हैं. आइये आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं फेशियल का तरीका.
हम आपको 8 स्टेप्स में सिखाने जा रहे हैं, घर पर फेशियल करने का तरीका.
1/6

क्लीजिंग: चेहरे से मेकअप, गंदगी या एक्सेस ऑयल को हटाने के लिए चेहरा साफ करना सबसे पहला और आवश्यक कदम है, क्योंकि एक साफ चेहरा पोर्स को खोलने में मदद करता है और त्वचा उन उत्पादों को अवशोषित कर सकती है, जिनका इस्तेमाल अगले स्टेप में किया जाना है.
2/6

एक्सफोलिएट: एक्सफोलिएशन आपके चेहरे के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है. इससे त्वचा गहराई से साफ होती है, सभी डेड स्किन सेल्स को हटाता है और स्किन को स्मूद बनाता है. केमिकल एक्सफोलिएंट (जिनमें लैक्टिक एसिड होता है) का इस्तेमाल करने के बजाय दही, फर्मेंटेड चावल का पानी, या बारीक पिसा हुआ जई का इस्तेमाल करना और भी फायदेमंद हो सकता है.
Published at : 29 Mar 2024 01:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























