एक्सप्लोरर
परफेक्ट जॉ लाइन चाहिए तो इस तरह करें ये एक्सरसाइज़, तुरंत गायब हो जाएगी डबल चिन
परफेक्ट जॉ लाइन पाने के लिए कुछ खास एक्सरसाइज हैं जो चेहरे की मांसपेशियों को टोन करने और जॉ लाइन को और अधिक निखारने में मदद करती हैं. यहां कुछ एक्सरसाइज दी गई हैं.
आजकल, हर कोई चाहता है कि वो दिखने में और भी खूबसूरत और स्टाइलिश लगे. इसीलिए, अब लोग अपने चेहरे की जॉलाइन पर भी ध्यान दे रहे हैं. एक अच्छी जॉलाइन से चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है और लोगों का आत्मविश्वास भी बढ़ाता है.
1/5

चिन लिफ्ट्स - अपनी गर्दन को पीछे खींचें और चिन को ऊपर उठाएं. यह सिंपल एक्सरसाइज आपकी जॉलाइन को सुधारने में मदद करेगी. इसे रोजाना करने से जल्दी ही आपकी जॉलाइन टाइट और आकर्षक दिखने लगेगी.
2/5

जॉ जट्टिंग - जॉ को आगे धकेलें और फिर वापस खींचें. यह सरल एक्सरसाइज जॉ की मसल्स को मजबूत करती है. रोजाना अभ्यास से, आपके जॉ मसल्स टोन होंगे और आपकी जॉलाइन और भी स्पष्ट और आकर्षक दिखाई देगी.
Published at : 12 Mar 2024 08:03 PM (IST)
Tags :
Beauty Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























