एक्सप्लोरर
पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के आसान उपाय, जानें स्किन केयर के जरूरी टिप्स
पिंपल्स और दाग-धब्बे सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को कम नहीं करते, बल्कि इससे कॉन्फिडेंस पर भी असर पड़ता है. कई लोग इससे छुटकारा पाने के लिए मार्केट में मिलने वाले अलग-अलग प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं.
चेहरे पर पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स की समस्या आज के समय में बहुत आम हो गई है. खासकर युवाओं में यह समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिलती है. पिंपल्स और दाग-धब्बे सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को कम नहीं करते, बल्कि इससे कॉन्फिडेंस पर भी असर पड़ता है. कई लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मार्केट में मिलने वाले अलग-अलग प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं या फिर घर पर बने नुस्खे अपनाते हैं. हालांकि, सही जानकारी और कुछ आसान आदतों को अपनाकर आप इन समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते हैं.
1/5

चेहरे पर पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स अक्सर गंदगी, धूल और अतिरिक्त तेल जमा होने की वजह से आते हैं. इसलिए अपने चेहरे को रोजाना साफ रखना बहुत जरूरी है. दिन में कम से कम दो बार अपने चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से धोएं. सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नेचुरल फेस वॉश का यूज करें. केमिकल युक्त फेस वॉश आपकी त्वचा को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे आपकी स्किन की सफाई बनी रहती है और पिंपल्स बनने की संभावना कम होती है.
2/5

नीम और हल्दी प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं. ये पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स को कम करने में बहुत मददगार हैं. नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 15–20 मिनट बाद धो लें. हल्दी और दूध को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. ये दोनों उपाय चेहरे की स्किन को साफ और फ्रेश बनाने में मदद करते हैं.
Published at : 20 Dec 2025 10:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
























