Turkman Gate Row: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन के दौरान बवाल क्यों? | Delhi
Hindi News: दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन के दौरान बवाल मामले में दर्ज एफआईआर में बड़ा खुलासा हुआ है. चांदनी महल पुलिस स्टेशन के कॉन्स्टेबल संदीप के बयान पर FIR दर्ज हुई है. कॉन्स्टेबल संदीप ने बयान में बताया कि बड़ी मस्ज़िद तुर्कमान गेट के पास तैनात था. जहां कोर्ट के आदेशानुसार फैज ए इलाही मस्जिद के पास MCD की ओर से अवैध कब्जे को हटाया जाना था, जिसे लेकर लोगों को पहले ही अवगत करा दिया गया था. दिल्ली में बुलडोजर एक्शन पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिस जमीन को अवैध अतिक्रमण कह कर गिराया गया है वो जायदाद वक्फ की है...ओवैसी ने पूछा कि जब वक्फ की जमीन है तो सर्वे में वक्फ के लोग क्यों नहीं हैं..


























