Air Fare Hike: किराए अचानक क्यों और कैसे बढ़ गए, DGCA ने एयरलाइंस से मांगा जवाब | Breaking
Hindi News: सरकार ने सभी एयरलाइंस कंपनियों से कहा है कि वो दिसंबर महीने में ग्राहकों से वसूले गए औसत हवाई किराए का पूरा ब्योरा दें... -DGCA ने एयरलाइंस को मेल भेजकर कहा है कि वे 1 से 15 दिसंबर के बीच हर रूट पर इकोनॉमी और प्रीमियम इकोनॉमी दोनों कैटेगरी का औसत किराया बताएं -केंद्र सरकार ने IndiGo, Air India, SpiceJet और Akasa एयरलाइंस से ये जानकारी मांगी है...क्योंकि इन्ही कंपनियों ने सबसे ज्यादा दाम बढ़ाए थे... - ये जानकारी सभी रूट्स के लिए मांगी गई है ताकि ये समझा जा सके कि किराए अचानक क्यों और कैसे बढ़े -सूत्रों के मुताबिक CCI के पास एक शिकायत आई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि पहले उड़ानें रद्द की गईं फिर उन्हीं रूट्स पर सीटें काफी ज्यादा कीमत पर बेची गईं -

























