एक्सप्लोरर
इन 5 खूबसूरत गाउन में Deepika Padukone ने दिखाया अपना बोल्ड लुक
दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
1/5

एक अवार्ड्स समारोह के लिए दीपिका ने एक ऑफ-शोल्डर गाउन का चुनाव किया. बैलून स्लीव्स, वी-नेक और थाई-हाई स्लिट ड्रेस में दीपिका को देखते ही धड़कने तेज़ हो जाएंगी. इस गाउन को उन्होंने खूबसूरत ईयररिंग्स और गोल्डन हील्स के साथ पेयर किया.
2/5

फेमिना ब्यूटी अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण ने एक क्लासिक ब्लैक गाउन का चुनाव किया. स्ट्रैपलेस गाउन में वी-नेकलाइन और बॉडी-हगिंग सिल्हूट एक्ट्रेस के कर्व्स को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रहा था.साथ ही पफी ट्यूल स्लीव्स इस लुक में नयापन जोड़ रही थीं.
Published at : 29 May 2021 05:21 PM (IST)
और देखें
























