एक्सप्लोरर
सांप के सोने के घंटे सुनकर उड़ जाएंगे होश, ठंड में और बढ़ जाता है नींद का समय
जानवरों के सोने का अपना-अपना समय होता है. जहां मगरमच्छ सबसे आलसी जानवर माना जाता है तो वहीं अजगर का भी यही हाल होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक दिन में सांप कितना सोते हैं.
सांप कितने घंटे सोते हैं.
1/5

सांप दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है. जिसके डंसने मात्र से इंसान अपनी जान से हाथ धो सकता है.
2/5

लोग इनकी हर बात जानना भी चाहते हैं और उनकी कई बातों से अनजान भी होतेे हैं. उन्हीं में से एक सवाल ये अक्सर लोगों के मन में आता होगा कि तेजी से इधर से उधर पहुंचने वाले ये जीव आखिर सोते कितना समय हैं.
3/5

आपको जानकर शायद हैरानी हो कि एक दिन में सांप लगभग 16 घंटे सोते हैं. वो अपने बिल में जाकर अपनी नींद पूरी करते हैं.
4/5

वहीं सांप विशालकाय हो या अजगर, एनाकोंडा प्रजाती का हो तो वो लगभग 18 घंटे सोते हैं. हालांकि ठंड के समय इनकी नींद का समय और बढ़ जाता है और ये लगभग 20 से 22 घंटे की नींद लेते हैं.
5/5

इस तरह सांप भी बहुत आलसी मानेे जा सकते हैं. नींद के मामले में ये भी किसी से कम नहीं हैं.
Published at : 02 Feb 2024 07:55 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























