एक्सप्लोरर
Sound In Space: अंतरिक्ष में चिल्ला-चिल्लाकर फट जाएगा गला लेकिन सुनाई नहीं देगी आवाज, जानते हैं क्यों?
Sound In Space: क्या अंतरिक्ष में किसी की आवाज नहीं सुनाई देती? आइए जानते हैं कि पृथ्वी के ठीक विपरीत अंतरिक्ष में क्यों नहीं सुनाई देता किसी की आवाज.
Sound In Space: ऐसा कहा जाता है कि अंतरिक्ष में कोई कितनी ही जोर से चिल्ला ले लेकिन कोई भी एक भी आवाज नहीं सुनेगा. यह सुनने में काफी अजीब लग सकता है लेकिन अंतरिक्ष में ध्वनि काफी अलग तरह से व्यवहार करती है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का सच.
1/6

आवाज रोशनी की तरह नहीं होती. यह अपने आप यात्रा नहीं कर सकती. जब भी हम कुछ बोलते हैं तो हमारे स्वर वाइब्रेशंस पैदा करते हैं और यह वाइब्रेशंस आसपास के वायु कणों को धकेलते हैं. आवाज एक कण से दूसरे कण तक ऊर्जा को पहुंचा कर आगे बढ़ती है. पृथ्वी में वायु उस जरिए का काम करती है लेकिन अंतरिक्ष में वायु के बिना ध्वनि के पास गति करने के लिए कुछ भी नहीं होता.
2/6

अंतरिक्ष सिर्फ एक खाली जगह नहीं है बल्कि यहां पर काफी ज्यादा वैक्यूम है. यानी कि इसमें बहुत कम कण हैं. बिना वायु और बिना पदार्थ के ध्वनि तरंगों को ले जाने के लिए यहां कुछ भी मौजूद नहीं है.
Published at : 06 Nov 2025 02:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
























