Bihar News: Rohtas जिले में ट्रायल के दौरान टूट गया रोप-वे | Nitish Kumar | JDU
रोहतास में जो रोपवे गिरा उसका उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करना था। इस परियोजना को पर्यटन और विकास का मॉडल बताने की तैयारी थी। लेकिन ट्रायल में ही फेल होने के बाद रोहतास रोपवे प्रोजेक्ट ने, बिहार में सुशासन के दावों पर दाग लगा दिए हैं...क्योंकि 5 साल बीतने के बावजूद रोपवे का काम पूरा नहीं हो पाया है फरवरी 2020 में इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी। 14 महीने में काम पूरा होना था, लेकिन कई बार प्रोजेक्ट में देरी हुई। और 31 दिसंबर 2025 की आखिरी डेडलाइन से पहले हादसे के चलते अब काम फिर बंद हो चुका है।
रोहतास में जो रोपवे गिरा उसका उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करना था। इस परियोजना को पर्यटन और विकास का मॉडल बताने की तैयारी थी। लेकिन ट्रायल में ही फेल होने के बाद रोहतास रोपवे प्रोजेक्ट ने, बिहार में सुशासन के दावों पर दाग लगा दिए हैं...क्योंकि 5 साल बीतने के बावजूद रोपवे का काम पूरा नहीं हो पाया है फरवरी 2020 में इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी। 14 महीने में काम पूरा होना था, लेकिन कई बार प्रोजेक्ट में देरी हुई। और 31 दिसंबर 2025 की आखिरी डेडलाइन से पहले हादसे के चलते अब काम फिर बंद हो चुका है।

























