महाराष्ट्र में राजनीति का 'रक्त चरित्र' !
मंगेश कोलखे शिवसेना शिंदे गुट की नव निर्वाचित पार्षद का पति था...जिसकी तस्वीरों ने सारे शहर में सनसनी फैला दी...में की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई... हत्या की वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
इन तस्वीरों... इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सभी CCTV कैमरे की तस्वीरों को कब्जे में लेकर जांच आगे बढ़ाई...हत्यारों की धरपकड़ के लिए एक मुहिम शुरू की गई और कुछ घंटों के अंदर कई आरोपियों को अरेस्ट कर लिया...खूबर है कि पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है...आरोपियों का ताल्लुक NCP अजीत पवार गुट के साथ बताया जा रहा है...लेकिन हैरत की बात ये है कि जिस वक्त महेश कालोखे पर जानलेवा अटैक किया गया था- उस वक्त भी वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे... लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की थी...





































