Battle of Galwan Teaser Release: Salman Khan की most awaited Film ‘Battle of Galwan’ का Teaser Releaseहो गया है, Bhaijaan के Birthday पर fans को makers ने बेहद तगड़ा सूरप्रीसे दिया हैइस Teaser की बात करें तो इसमें Salman Khan का दमदार Look नजर आ रहा है. इतना ही नहीं बल्कि Teaser Video में Salman Khan बेहद दमदार dialogueभी बोल रहे हैं. Salman Khan का Look बेहद गंभीर और दमदार है, जिससे साफ हो गया है कि फिल्म में देशभक्ति, जज्बे और बलिदान की कहानी देखने को मिलेगीपहले dialogue में Bhaijaan ने कहा कि जवानों याद रहे जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना इसके बाद उन्होंने कहा कि मौत से क्या डरना, उसे तो आना हैइसके अलावा अगर Film की release की बात करें तो Salman Khan की ये Film 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में release होगी. Film की release का Fans को बेसब्री से इंतजार है