एक्सप्लोरर
Citizenship Rules: इन देशों की नागरिकता मिलना सबसे ज्यादा मुश्किल, बना रखें हैं कड़े नियम
Citizenship Rules: दुनिया में कुछ ऐसे देश भी है जहां की नागरिकता लेना काफी ज्यादा मुश्किल है. आइए जानते हैं कौन से हैं वे देश और क्यों है वहां की नागरिकता लेना मुश्किल.
Citizenship Rules:नागरिकता पाना हर जगह एक जैसा नहीं होता. जहां कहीं देश इन्वेस्टमेंट, रेजिडेंसी या फिर वंश के आधार पर पासपोर्ट देते हैं वहीं कुछ देश इस प्रक्रिया को काफी ज्यादा जटिल बना देते हैं. आइए जानते हैं वे कौन से देश हैं जहां की नागरिकता लेना काफी ज्यादा मुश्किल है.
1/6

वेटिकन सिटी को दुनिया में नागरिक बनने के लिए सबसे मुश्किल जगह माना जाता है. आपको बता दें कि यहां की नागरिकता स्थायी नहीं होती और यह सिर्फ खास लोगों को ही दी जाती है. इन खास लोगों में कार्डिनल, पादरी या होली सी में काम करने वाले अधिकारी शामिल हैं. जैसे ही उनका आधिकारिक पद खत्म होता है वेटिकन की नागरिकता अपने आप ही रद्द हो जाती है.
2/6

उत्तर कोरिया दुनिया के सबसे अलग थलग देशों में से एक है. विदेशियों के लिए यहां की नागरिकता पाना लगभग नामुमकिन है. राज्य में कोई पारदर्शी नेचुरलाइजेशन प्रक्रिया नहीं है. इसी के साथ नागरिकता पर सिर्फ असाधारण राजनीतिक या फिर सैन्य परिस्थितियों में ही विचार किया जा सकता है.
Published at : 28 Dec 2025 07:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























