एक्सप्लोरर
How High Planes Fly: कितनी ऊंचाई पर उड़ सकता है प्लेन, जानें उससे ऊपर जाने पर क्या होगा
How High Planes Fly: हर हवाई जहाज की आसमान में उड़ने की एक सीमित ऊंचाई होती है. आइए जानते हैं कि यह सीमा कितनी होती है और अगर इसे पार कर लें तो क्या हो सकता है.
How High Planes Fly: जब आप हवाई जहाज की खिड़की से बाहर देखते हैं तो नीचे दूर बादल नजर आते हैं और ऐसा लगता है कि हम बिल्कुल आसमान के किनारे पर हैं. लेकिन आपको बता दें कि हर प्लेन की एक अधिकतम ऊंचाई होती है. आइए जानते हैं क्या होती है यह ऊंचाई पर अगर इसे पार कर लिया जाए तो क्या हो सकता है.
1/6

ज्यादातर कमर्शियल पैसेंजर एयरक्राफ्ट 31000 से 42000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं. यह जोन स्ट्रैटोस्फीयर के निचले हिस्से में होता है. यहां एयर ट्रैफिक ज्यादा स्मूथ होता है और तूफान और टर्बूलेंस जैसी मौसम संबंधी गड़बड़ियां कम से कम होती हैं.
2/6

हर एयरक्राफ्ट की एक अधिकतम सुरक्षा ऊंचाई होती है. इसे सर्विस सीलिंग कहा जाता है. आधुनिक जेट लाइनर के लिए यह 45000 फिट होती है.
Published at : 27 Dec 2025 07:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























