एक्सप्लोरर
क्यों बनाया गया था हैदराबाद का चार मीनार? हर मीनार का ये है मतलब
भारत के सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक जगहों की जब भी बात होती है तो उसमें हैदराबाद का चार मीनार भी शामिल होता है. हालांकि बहुत कम ही लोग इसे बनाने की वजह जानते हैं. तो चलिए आज हम आपको यही बताते हैं.
हैदराबाद का 56 मीटर ऊंचा चार मीनार भारत सहित दुनियाभर के टूरिस्ट का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है.
1/5

इस चार मिनार को कुतुब शाही वंश के पांचवे राजा मोहम्मद कुली कुततुब शाह के द्वारा साल 1591 में बनवाया गया था.
2/5

हालांकि कई लोग आज भी इसे बनाने के उद्देश्य को लेकर अचरज में पड़ जाते हैं. तो बता दें कि इनक्रेडिबल इंंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब शहर को तबाह करने वाला प्लेग खत्म हुआ था, तो उस वक्त चारमीनार को हैदराबाद शहर की स्थापना को चिन्हित करने के लिए बनाया गया था.
Published at : 17 Apr 2024 12:04 PM (IST)
और देखें

























