एक्सप्लोरर
हेलीपैड पर गोल घेरे के अंदर H क्यों लिखा जाता है? ये होती है इसकी वजह
आसमान में उड़ते हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर तो आपने देखे ही होंगे. उड़ने के लिए प्लेन रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ लगाता है, फिर अपने पंखों के सहारे हवा में उड़ जाता है. इसी तरह यह उतरता भी रनवे पर ही है.
हेलीपैड पर गोल घेरे के अंदर H क्यों लिखा जाता है?
1/5

हेलीकॉप्टर इस मामले में अच्छा होता है कि यह किसी भी जगह पर उतर सकता है या फिर वहां से उड़ान भर सकता है. आपने देखा होगा कि हेलीकॉप्टर को जहां पर उतरना होता है, वहां जमीन पर विशेष प्रकार का चिन्ह बनाया जाता है.
2/5

यह चिन्ह गोलाकार होता है, जो इस बात का संकेत देता है कि हेलीकॉप्टर को इसके अंदर लैंड करवाना है. इस गोल घेरे के अंदर इंग्लिश भाषा का H अक्षर लिखा होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर लैंडिंग वाली जगह पर H क्यों लिखा जाता है? एक नजरिए से यहां लैंडिंग के लिए L या पार्किंग के लिए P अक्षर होना चाहिए. लेकिन इस H का क्या मतलब है?
3/5

दुनिया के सभी देशों में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड पर H ही लिखा होता है. दरअसल, हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल VVIP लोग ही करते हैं. इनके लिए हर जगह कुछ खास प्रबंध किए जाते हैं. कई बार अस्थाई हेलीपैड भी बनाए जाते हैं. सिस्टम के मुताबिक, VVIP का दर्जा प्राप्त लोगों का समय काफी कीमती समझा जाता है.
4/5

इसीलिए हर जगह उनके लिए प्रबंध करते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि उनका समय बर्बाद न हो. इसीलिए उनके लिए अलग से रास्ता, गेट बनाया जाता है. बैठने के लिए भी उनके लिए अलग कुर्सियां होती हैं.
5/5

सर्किल में H बनाकर पायलट को यह संकेत दिया जाता है कि किस तरफ हेलीकॉप्टर का मुंह रखना है और किस तरफ पूंछ रखनी है. जिससे कि हेलीकॉप्टर में सवार VVIP के उतरते ही उसे मेजबान रिसीव करें और बिना समय गवाएं वो उचित दिशा में आगे बढ़ सकें. कुल मिलाकर हेलीपैड पर H का निशान पायलट के लिए नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से आने वाले VVIP की सुविधा के लिए बनाया जाता है.
Published at : 15 Dec 2023 10:24 PM (IST)
और देखें























