एक्सप्लोरर
हमेशा गोल ही क्यों बनाई जाती है छतरी, कभी चौकोर बनाने की क्यों नहीं हुई कोशिश?
आपने कभी सोचा है कि छतरियां हमेशा गोल ही क्यों होती हैं चोकोर क्यों नहीं? इसके पीछे एक खास कारण है.
बारिश हो या फिर धूप, छतरी का इस्तेमाल किया जाता रहा है. छतरी हमें बारिश में भीगने से बचा लेती है तो वहीं कड़कड़ाती धूप से भी ये हमारा बचाव करती है.
1/5

छतरी का इस्तेमाल कई सालों से होता आ रहा है, ऐसे में इसे लेकर भी कई तरह के सवाल हैं जो लोगों के मन में आते हैं.
2/5

इसी तरह एक सवाल ये भी है कि छतरी गोल ही क्यों होती है? चोकोर क्यों नहीं? चलिए जान लेते हैं.
Published at : 09 Jul 2024 06:39 PM (IST)
और देखें

























