एक्सप्लोरर
कौन नहीं कर सकता सपिंड विवाह, कानून के तहत मिलती है ये सजा?
हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट नेे एक फैसला सुनाया है जिसमें सपिंड विवाह के प्रावधान की कानूनी वैधता को बरकरार रखा हैै.
सपिंड विवाह करने पर है सजा का प्रावधान
1/5

इसपर फैसला सुनाने वाली पीठ ने कहा है कि यदि विवाह के लिए साथी के चुनने को बिना नियमों के छोड़ दिया जाए, तो अनाचारपूर्ण रिश्तों को वैधता मिल सकती है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये सपिंड विवाह होता क्या है.
2/5

बता दें कि सपिंड विवाह उस विवाह को कहा जाता है जब दो ऐसे लोग एक-दूसरे से विवाह कर लेेते हैं जिनका पिंड एक ही हो. जी हां आप सही पढ़ रहेे हैं, यहां पिंड का अर्थ उसी से है जो चावल श्राद्ध में पितरों को अर्पित किए जाते हैं.
Published at : 29 Jan 2024 10:31 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट

























