एक्सप्लोरर
समुद्रों में कहां से आता है इतना नमक, आखिर कैसे इनका पानी हो जाता है इतना खारा?
ये हम सबी को पता है कि समुद्रों का पानी खारा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि समुद्रों का पानी खारा होने की पीछे की असल वजह क्या है? चलिए जान लेते हैं.
हम जो नमक खाते हैं वो नमक समुद्रों से ही निकाला जाता है. समुद्र का पानी इतना खारा होता है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि समुद्र में इतना खारा पानी कहां से आता है?
1/5

दरअसल हमारी पृथ्वी का 70 फीसदी हिस्सा पानी का है और इस पानी का 97 फीसदी हिस्सा महासागरों और समुद्रों में है.
2/5

अमेरिका के नेशनल ओसियानिक और एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, यदि सभी समुद्रों से पूरा नमक निकाल कर जमीन पर फैला दिया जाए तो उसकी परत 500 मीटर ऊंची हो जाएगी.
Published at : 14 Sep 2024 07:49 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
इंडिया

























