एक्सप्लोरर
ये तेलंगाना का सबसे ऊंंचा झरना, महाभारत काल से क्या है कनेक्शन?
पीएम मोदी द्वारा 56 हजार करोड़ की नींव रखने के चलते इन दिनों तेलंगाना चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन क्या आप तेेलंगाना में बहने वाले सबसे ऊंचे झरने के बारे में जानते हैें.
तेलंगाना में बहने वाले इस झरने का संबंध हिन्दू महाकाव्य महाभारत में भी मिलता है. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.
1/5

बता दें हम कुंतला झरने की बात कर रहे हैं. जो लगभग 150 फीट की ऊंचाई के साथ राज्य का सबसे ऊंचा झरना कहलाता है.
2/5

स्थानीय लोग इस झरने को लेकर शकुंतला और दुष्यंत की कहानी बताते हैं. जो कौरवों और पांडवों यानी कुरु वंश के पूर्वज थे.
3/5

कहा जाता है कि ये जगह शकुंतला को बहुत अच्छी लगती थी, उन्होंने कई बार इस झरने में स्नान किया था.
4/5

यही वजह है कि शकुंतला के नाम पर इस झरने का नाम कुंतला पड़ गया था. वहीं इस झरने का संबंध भगवान शिव से भी बताया जाता है.
5/5

आदिलाबाद की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस झरने के पास भगवान शिव की एक प्रतिमा हैै, जिसे सोमेश्वर स्वामी के नाम से जाना जाता है.
Published at : 05 Mar 2024 10:50 AM (IST)
और देखें























