कांग्रेस की पूर्व विधायक डॉ. अंजलि ने फ्लाइट में अमेरिकी महिला की जान बचाई, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने कही यह बात
Medical Emergency: 14 दिसंबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने X पर पोस्ट करते हुए पूर्व विधायक और डॉ. अंजलि निंबालकर की तारीफ की. उन्होंने फ्लाइट में एक अमेरिकी महिला की जान बचाई.

कर्नाटक में खानापुर की पूर्व विधायक और डॉक्टर अंजलि निंबालकर ने गोवा से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट में मिड-एयर मेडिकल इमरजेंसी में एक अमेरिकी महिला की जान बचाई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस पार्टी ने इस बहादुरी भरे काम की तारीफ की है.
डॉ. अंजलि ने इमरेंजीस मेडिकल केयर दी
14 दिसंबर को सिद्धारमैया ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि यह घटना गोवा से नई दिल्ली आने वाली फ्लाइट में हुई. टेकऑफ के कुछ देर बाद ही एक अमेरिकी महिला यात्री को सीने में तेज दर्द हुआ और सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई. स्थिति गंभीर हो गई.
तभी फ्लाइट में सवार पूर्व विधायक और ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) सेक्रेटरी डॉ. अंजलि निंबालकर ने तुरंत मदद की. उन्होंने महिला की हालत का आकलन किया और इमरजेंसी केयर शुरू की. डॉ. अंजलि ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) दिया और करीब डेढ़ घंटे तक महिला के साथ रहीं. उन्होंने दवाइयां दीं और हालत पर नजर रखी, जब तक महिला स्थिर नहीं हो गई. उनकी तेज समझ और सही समय पर की गई मदद से महिला की जान बच गई और बड़ा हादसा टल गया.
कांग्रेस का 'सेवा सबसे ऊपर' का सिद्धांत
सिद्धारमैया ने लिखा, 'यह सुनकर बहुत गर्व हो रहा है. डॉ. अंजलि का यह काम सार्वजनिक सेवा से ऊपर की सेवा है. सक्रिय मेडिकल प्रैक्टिस छोड़कर राजनीति में आने के बाद भी उनकी मदद करने की भावना बरकरार है. सिद्धारमैया ने उनके लंबे जीवन और अच्छी सेहत की कामना की, ताकि और भी कई जिंदगियां उनकी दया और कर्तव्य भावना से फायदा उठा सकें.'
कर्नाटक कांग्रेस ने भी डॉ. अंजलि को सलाम किया. पार्टी ने इसे साहस, दया और सार्वजनिक कर्तव्य का असाधारण उदाहरण बताया. कांग्रेस ने कहा कि सार्वजनिक सेवा पद या ओहदे के साथ खत्म नहीं होती. डॉ. अंजलि का आगे बढ़कर मदद करना उनकी पूरी जिंदगी की सेवा और दूसरों की देखभाल की प्रतिबद्धता दिखाता है. यह कांग्रेस के 'सेवा सबसे ऊपर' और 'मानवता सबसे ऊपर' के सिद्धांत को दर्शाता है.
राजनीति से पहले ट्रेंड मैडिकल प्रोफेशनल हैं डॉ. अंजलि
डॉ. अंजलि निंबालकर ट्रेंड मेडिकल प्रोफेशनल हैं. उन्होंने राजनीति में आने से पहले डॉक्टरी की प्रैक्टिस की थी. अब वे पूर्व विधायक हैं और कांग्रेस की AICC में सेक्रेटरी हैं. यह घटना सोशल मीडिया पर भी काफी सराही जा रही है. लोग डॉ. अंजलि की बहादुरी और इंसानियत की तारीफ कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























