एक्सप्लोरर
दुनिया में क्रिसमस मनाने के 5 अलग-अलग अंदाज, जो इस त्योहार को बनाते हैं खास
जापान में क्रिसमस एक मॉडर्न और खुशनुमा अंदाज में मनाया जाता है. शहर रंगीन लाइट से जगमगा उठते हैं और क्रिसमस ईव को खासतौर पर रोमांटिक माना जाता है. यहां क्रिसमस पर केएफसी खाने की परंपरा बहुत फेमस है.
दुनिया भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है. लेकिन क्रिसमस सिर्फ क्रिसमस ट्री, सांता क्लाॅज या गिफ्ट्स तक सीमित नहीं है. दुनिया के अलग-अलग देशों में यह त्योहार अपने कल्चर, स्टोरी और परंपराओं के साथ मनाया जाता है. कई देशों में इस दिन बच्चों के लिए गिफ्ट लिए जाते हैं तो कई बुराई को जलाकर नई शुरुआत की जाती है. वहीं यह अनोखी परंपराएं बताती है कि किसी भी त्योहार को मनाने के तरीके अलग-अलग होते हैं लेकिन खुशी हर जगह एक जैसी होती है. ऐसे में चलिए आज हम आपको कई देशों के क्रिसमस मनाने के पांच अलग-अलग अंदाज बताएंगे जो इसे और खास बनाते हैं.
1/5

आइसलैंड में क्रिसमस लोक कथाओं और ट्रेडीशन से जुड़ा हुआ है. यहां यूल लैंड्स नाम के शरारती भाई क्रिसमस से पहले एक-एक कर बच्चों से मिलने आते हैं. वहीं बच्चे खिड़की पर जूते रखते हैं, जिनमें यह छोटे-छोटे गिफ्ट्स छोड़ते हैं. इसके बाद फैमिली साथ बैठकर डिनर करती है और क्रिसमस सेलिब्रेट करती है. यूल कैट की स्टोरी भी यहां खास मानी जाती है जो नए कपड़े पहनने की परंपरा से जुड़ी हुई है.
2/5

इसके अलावा जापान में क्रिसमस एक मॉडर्न और खुशनुमा अंदाज में मनाया जाता है. यहां शहर रंगीन लाइट से जगमगा उठते हैं और क्रिसमस ईव को खासतौर पर रोमांटिक माना जाता है. यहां क्रिसमस पर केएफसी खाने की परंपरा बहुत फेमस है, जिसके लिए लोग पहले से आर्डर देते हैं. इसके साथ क्रीम और स्ट्रॉबेरी से सजा क्रिसमस केक भी यहां खास होता है.
Published at : 14 Dec 2025 08:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























