Uttarakhand News: तुषार हत्या मामले में पकड़ा गया मास्टरमाइंड, देखिए पूरी EXCLUSIVE रिपोर्ट
उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र में तुषार हत्याकांड के बाद फैले तनाव और आक्रोश के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस सनसनीखेज मामले में शामिल मुख्य आरोपी हाशिम को पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. तुषार की हत्या के बाद खटीमा क्षेत्र में भारी आक्रोश देखने को मिला था. गुस्साए लोगों ने उग्र भीड़ का रूप ले लिया और कुछ स्थानों पर दुकानों में आग लगाने की कोशिश भी की गई. हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा था. पूरे मामले को लेकर पुलिस पर लगातार दबाव बना हुआ था.


























