एक्सप्लोरर
इस पक्षी को कहते है फायरहॉक रैप्टर, जानिए इसके नाम के पीछे की कहानी
दुनियाभर में लाखों प्रजाति के पशु-पक्षी पाए जाते हैं. पक्षियों को तो खासकर उनकी सुंदरता के कारण जाना जाता है.लेकिन आज हम आपको एक ऐसी पक्षी के बारे में बताएंगे, जिसको उसकी चतुराई के कारण जाना जाता है.
पक्षी
1/6

जी हां, ब्लैक काइट नाम का रैप्टर यानी शिकारी पक्षी को बहुत चतुर माना जाता है. गहरे रंग के पंखों वाला शरीर, काले पंजे वाले ब्लैककाइट के भारत में अलग अलग नाम हैं. उत्तर भारत के कुछ इलाकों में इसे चील कहकर बुलाया जाता है.
2/6

दरअसल ब्लैक काइट नाम का पक्षी अपनी चोंच से जलती हुई पतली लकड़ी उठाकर दूर जंगल के सूखे इलाके को जलाने का काम करता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक खास मकसद से ये जंगलों में आग लगाते हैं.
Published at : 21 Jan 2025 07:08 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
ओटीटी

























