एक्सप्लोरर
Snake: ये सांप काटता कम दौड़ाता है ज्यादा, जानवरों का पैर बांध कर पी लेता है दूध
सांप को सबसे खतरनाक जहरीला जानवर माना जाता है. कुछ सांप के जहर तो इतने खतरनाक होते हैं कि उनके काटने के कुछ ही देर में इंसान की मौत हो जाती है. लेकिन एक सांप ऐसा है, जो सिर्फ जानवरों पर हमला करता है.
सांप को सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताएंगे,जो सिर्फ जानवरों को निशाना बनाता है.
1/6

आज हम आपको करैत, गेहुअन और किंग कोबरा के अलावा एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका स्वभाव और शिकार करने का तरीका बिल्कुल अलग होता है. यह सांप आपके घर, मकान, दुकान में तो बहुत कम मिलते हैं, लेकिन आपके बगीचे, खेत-खलिहान और परती जमीन में छुपे रहते हैं.
2/6

बता दें कि धामन या धामिन सांप नाग-नागिन का आहार होता है. इस सांप में विष ग्रंथि नहीं होती है. इस कारण इस सांप के काटने से किसी की मौत नहीं होती है. हालांकि इसका डंक आपको अस्पताल जरूर पहुंचा देता है. क्योंकि इनका डंक बहुत तीक्ष्न या तीखा होता है.
3/6

स्नैक सेवर राहुल कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि धामन सांप डरपोक सांप होता है. इस सांप को आदमी से डर लगता है, लेकिन जानवरों को यह सांप बहुत परेशान करता है. खासकर ग्रामीण इलाके में किसानों के पाले मवेशी जानवरों का यह सांप दूध पी जाता है.
4/6

धामन सांप बहुत शक्तिशाली होता है और गाय या भैंस के पीछे के दोनों पैर को बांध लेता है. जिसके बाद दूध पी जाता है.धामन सिर्फ दूध देने वाली गाय, भैंस या बकरी को ही परेशान करता है. हर सांप के काटने का लक्षण अलग होता है. गेहुअन सांप आपको कहीं भी काट सकता है. करैत सांप ज्यादातर बिस्तरों पर ही लोगों को काटता है. लेकिन धामन सांप जहरीला नहीं होता है, लेकिन इसका डंक तीखा होता है.
5/6

बता दें कि इंसान को देखकर धामन सांप डर जाता है. ऐसे में धामन सांप को अगर आपको पहचानते हैं तो इससे आपको डरने की जरूरत नहीं है. यह सांप खुद आपको देख कर भाग जाएगा. यह सांप शहरों में कम मिलता है. मैदानी इलाको और पहाड़ी इलाकों में यह सांप खूब देखे जाते हैं.
6/6

इसके अलावा सांप कभी भी अपना बिल नहीं बनाता है. सांप अक्सर दूसरे पशु-पक्षियों के बिलों में जाकर रहता है. जानकारी के मुताबिक सभी प्रकार के सांप दूध पीते हैं, लेकिन धामन सांप जानवरों को बांध कर दूध पी लेता है. वहीं करैत, किंग कोबरा और गेहुअन जैसे सांप ऐसा नहीं करते हैं.
Published at : 12 Apr 2024 09:28 PM (IST)
और देखें























