एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के 5 सबसे छोटे सांप, साइज इतना कि शर्ट की जेब में तो 10-15 फिट हो जाएं!
Smallest Snakes: साइंस डायरेक्ट के मुताबिक, दुनियाभर में सांपों की करीब 3000 प्रजातियां हैं. जिनमें से कुछ सांप बहुत ज्यादा छोटे होते हैं. यहां हमने सबसे छोटे 5 सांपों के बारे में बताया है.
दुनिया के सबसे छोटे सांप
1/5

बारबाडोस थ्रेडस्नेक दुनिया का सबसे छोटा सांप है, जिसकी लंबाई केवल 3.94 से 4.09 इंच है. यह बारबाडोस के कैरेबियाई द्वीप पर पाया जाता है, जहां यह कूड़े के पत्तों और चट्टानों के नीचे रहता है. बारबाडोस थ्रेडस्नेक एक अंधा सांप है? यह चींटियों और दीमकों को खिलाती है.
2/5

ब्राह्मणी भी एक अंधा सांप है, जिसकी अधिकतम लंबाई 6 इंच होती है. यह अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया भर के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है. यह अंधा सांप बिल में और अक्सर दीमक के साथ रहता है. यह दीमक और उनके अंडों को खाता है.
3/5

वैरिगेटेड स्नेल-ईटर एक छोटा सांप है जो मध्य और दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है. यह अधिकतम 5 इंच की लंबा होता है. Variegated बिल में रहता है और घोंघे खाता है. यह अपने लंबे और पतले थूथन का इस्तेमाल घोंघे के गोले में छेद करने के लिए करता है.
4/5

चपटे सिर (Flat Headed Snake) वाला यह सांप ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. यह अधिकतम 4 इंच की लंबाई तक पहुंचता है. यह सांप बिल में रहता है और अक्सर रेतीली मिट्टी में पाया जाता है. यह चींटियों और दीमकों को खाता है.
5/5

थ्रेड स्नेक यूरोप और एशिया में पाया जाने वाला एक छोटा सांप है. यह अधिकतम 4 इंच की लंबा होता है. थ्रेड स्नेक एक बिल में रहने वाला सांप है और यह अक्सर पत्ती के कूड़े में पाया जाता है. यह चींटियों और दीमकों को खाता है.
Published at : 22 Jun 2023 12:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























