एक्सप्लोरर
दारू के साथ चखने में मूंगफली अच्छी है या चने? शराब के शौकीन पीने से पहले जान लें काम की बात
यूं तो शराब पीना ही स्वास्थ्य के लिए खराब है, फिर भी इसे पीने वालों की संख्या न पीने वालों से ज्यादा है. शराब पीने वालों की हर महफिल में चखने में पीनट्स और चने जरूर मिलेंगे.
शराब की कोई भी महफिल हो बिना चखने के अधूरी है. शराब के शौकीन जब भी पीने बैठते हैं तो सबसे पहले चखने का इंतजाम करते हैं.
1/6

नॉनवेज के शौकीन शराब पीने से पहले चखने में कई तरह की चीजें लेकर बैठते हैं, तो वहीं वेज लोगों के लिए ऑप्शन लिमिटेड ही होते हैं.
2/6

हालांकि, वेज या या नॉनवेज आपको हर जगह चखने में मूंगफली (पीनट्स) और चने जरूर मिलेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चखने में मूंगफली और चने में आपकी सेहत के लिए क्या अच्छा है?
Published at : 08 Apr 2025 06:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























