एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत घर, इस नंबर पर आता है मुकेश अंबानी का एंटीलिया
World Most Heautiful houses: क्या आप दुनिया के सबसे खूबसूरत घरों के बारे में जानते हैं. चलिए आज हम आपको ऐसे 10 घरों की सैर करवाते हैं जिन्हें दुनिया में सबसे सुंदर माना जाता है.
दुनिया में कुछ घर ऐसे हैं जिन्हें कोई देखे तो उसे देखता ही रह जाए. इन घरों में हर सुविधाएं मौजूद रहती हैं. चलिए आज कुछ ऐसे ही घरों के बारे में जानते हैं.
1/10

फालिंगवाटर.. ये घर दुनिया का सबसे सुंदर घर माना जाता है. यहां गिरता पानी इनडोर और आउटडोर जगहों के बीच के स्पेस को धुंधला कर देता है, इसमें प्रकृति का सुंदर नजारा भी दिखता है.
2/10

दुनिया का दूसरा सबसे सुंदर घर भारत में मौजूद मुकेश अंबानी का एंटीलिया है.
3/10

कासा बाटलो दुनिया का तीसरा सबसे सुंदर घर माना जाता है. कासा बटलो गौडी की विशिष्ट शैली का उदाहरण है और प्रकृति और वास्तुकला के मिश्रण को दिखाता है.
4/10

नॉटिलस हाउस, समुद्र के सीप जैसा दिखने वाला ये घर वास्तुकला का एक अलग ही उदाहरण पेश करता है. इसकी बड़ी खिड़कियां सूर्य की रोशनी को अपने अंदर सहेजती हैं.
5/10

विला सावॉय, इस घर की छत पर बने बगीचे से अद्भुत दृश्य दिखाई देते हैं, जबकि इसका डिजाइन प्रकृति को भी सहेजे हुए लगते हैं.
6/10

बुर्ज अल अरब, दुबई में मौजूद ये घर दुनिया का पांचवा सबसे सुंदर घर है. इसके सामने से सुंदर समुद्र का नजारा दिखता है.
7/10

विला वाल्स, इस घर को जो भी देखता है वो देखता ही रह जाता है, ये आर्किटेक्ट का अलग ही नमूना है.
8/10

द ग्लास हाउस, आर्टिटेक्ट फिलिप जॉनसन द्वारा बनाया गया ये घर पारदर्शी कांच से बना हुआ है. जो देखने में काफी सुंदर लगता है.
9/10

विला लियोपोल्डा, ये घर अपनी भव्यता और शानदार माहौल के लिए जाना जाता है.
10/10

द ऑर्किड हाउस, बाली में मौजूद ये घर पारंपरिक और आधुनिक दोनों ही तरह के डिजाइन को सहेजे हुए है.
Published at : 05 Aug 2024 08:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
























