एक्सप्लोरर
हर देश के झंडे में है लाल, नीला और सफेद रंग! सिर्फ इस देश के झंडे में ऐसा नहीं है
आपने भारत के अलावा कई देशों के झंडे देखे होंगे, लेकिन कभी आपने उनके रंगों पर कुछ ध्यान दिया है. दरअसल, हर देश के झंडे में लाल, नीला और सफेद रंग होता है.
हर देश के झंडे में लाल, नीला और सफेद रंग होता है.
1/6

चाहे पाकिस्तान हो या फिर अमेरिका, ब्रिटेन या नेपाल, हर देश के झंडे में सफेद, नीले और लाल में से एक रंग तो होता ही है. भारत के झंडे में भी ऐसा ही है और सफेद, नीला रंग है.
2/6

वैसे हर देश के झंडे में सफेद, लाल और नीले रंग का अलग महत्व होता है और सभी देश अलग अलग कारणों से इस कलर का इस्तेमाल करते हैं.
Published at : 11 Oct 2023 12:48 PM (IST)
और देखें

























