एक्सप्लोरर
भारत के सबसे जहरीले सांप कॉमन करैत की इस खासियत को जान डर जाएंगे आप, एक झटके में सुला देगा मौत की नींद
बारिश के मौसम में घरों, बगीचों में सांपों का निकलना आम बात है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सांप निकलने और सांप काटने की घटना बढ़ जाती है. चलिए जानते हैं भारत के सबसे जहरीले सांप कॉमन करैत के बारे में.
भारत में सांपों की 300 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. सांपों की इन प्रजातियों में कुछ बहुत जहरीले तो कुछ बिल्कुल जहरीले नहीं होते हैं. करीब 60 प्रजातियां ही जहरीली होती हैं.
1/8

जहरीली प्रजातियों में कोबरा, करैत, रसेल वाइपर जैसे सांप शामिल हैं जिनके काटने से यदि समय पर इलाज ना मिले तो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो जाती है.
2/8

भारत के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक है कॉमन करैत. यह सांप अपनी चुपके की चाल और घातक जहर के लिए जाना जाता है, जो एक झटके में इंसान को मौत की नींद सुला सकता है.
Published at : 24 Aug 2025 05:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























