एक्सप्लोरर
ये हैं रांची के 5 सबसे रईस लोग, जानें इनके पास कितना पैसा?
इनमें ऐसे नाम शामिल हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने शहर, बल्कि देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कुछ ने क्रिकेट की दुनिया में झंडे गाड़े तो कुछ ने व्यापार और विरासत से अपनी दौलत का परचम लहराया.
रांची भारतीय राज्य झारखंड की राजधानी है. यह शहर सिर्फ नेचुरल सुंदरता, शिक्षा संस्थानों और स्पोर्ट्स टैलेंट के लिए ही नहीं, बल्कि कुछ खास लोगों की वजह से भी चर्चा में रहती है. इनमें ऐसे नाम शामिल हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने शहर, बल्कि देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कुछ ने क्रिकेट की दुनिया में झंडे गाड़े, तो कुछ ने व्यापार और विरासत से अपनी दौलत का परचम लहराया. तो आइए आज आज हम आपको रांची के 5 सबसे रईस लोगों के बारे में बताते हैं. जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है और जो रांची की पहचान बन चुके हैं.इन लोगों ने मेहनत, विरासत और होशियारी से इतनी दौलत बनाई है कि आज इनका नाम हर कोने में लिया जाता है.
1/5

रांची का नाम लेते ही सबसे पहले जो चेहरा सामने आता है, वह महेंद्र सिंह धोनी का है. भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों में गिने जाने वाले धोनी न सिर्फ देश के, बल्कि रांची के भी सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति लगभग 1050 करोड़ है. धोनी का शानदार फार्महाउस रांची में स्थित है, जहां वे परिवार के साथ रहते हैं.
2/5

रांची के 5 सबसे रईस लोग में सबुल भाटिया का नाम शामिल है. कावेरी रेस्टोरेंट का नाम शायद ही रांची में कोई न जानता हो,इस रेस्टोरेंट की शुरुआत 75 साल पहले हुई थी, और आज इसे सबुल भाटिया बड़े सफल तरीके से चला रहे हैं. इनके पास भी कई करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं सबूल भाटिया ने एक छोटे होटल से शहर की बड़ी फूड चेन बनाई है. आज सबूल के 5 से ज्यादा रेस्टोरेंट, 3 से ज्यादा स्वीट शॉप्स, होटल चेन हैं.
Published at : 05 Oct 2025 07:59 AM (IST)
और देखें

























