एक्सप्लोरर
इस ग्रह पर हर शाम बरसता है लोहा, तापमान जानकर उड़ जाएंगे होश
आपने पानी और बर्फ की बारिश सुनी और देखी जरूर होगी, लेकिन क्या आपने उबलते लोहे की बारिश केे बारे में सुना है? जी हां, आज हम आपको एक ऐसी ही बारिश के बारे में बताने जा रहे हैं.
पृथ्वी पर तो पानी और बर्फ की बारिश होती है, लेकिन एक ग्रह ऐसा भी है जहां पिघलते हुए लोहेे की बारिश होती है. इस ग्रह का नाम गैसा प्लैनेट (WASP-76b) है.
1/5

ये एक विशाल एक्सोप्लैनेट है, जिसकी खोज 2016 में की गई थी. इस प्लैनेट पर धरती की तुलना में हजारों गुना ज्यादा रेडिएशन पड़ती है.
2/5

यही वजह है कि WASp-76b ग्रह ज्यादा ही गर्म है. आपको जानकर शायद हैरानी हो कि दिन के समय यहां का तापमान 2,400 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
Published at : 11 Apr 2024 10:28 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स



























