एक्सप्लोरर
कम से कम कितनी देर की बनानी चाहिए रील? जानें इंस्टाग्राम पर छाने की ट्रिक
इसका सबसे बड़ा कारण रील की सही लंबाई, शुरुआत (Hook) और फॉर्मेट है. अगर आपकी रील बहुत लंबी है और लोग बीच में ही छोड़ देते हैं, तो इंस्टाग्राम उसे आगे नहीं बढ़ाता है.
आज के समय में इंस्टाग्राम रील्स सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रहीं, बल्कि पर्सनल ब्रांड बनाने, बिजनेस बढ़ाने और लाखों लोगों तक पहुंचने का सबसे तेज तरीका बन चुकी हैं. लेकिन सवाल ये है कि कुछ रील्स लाखों व्यूज कैसे ले जाती हैं और कुछ 1 से 2 हजार पर ही क्यों रुक जाती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण रील की सही लंबाई, शुरुआत (Hook) और फॉर्मेट है. अगर आपकी रील बहुत लंबी है और लोग बीच में ही छोड़ देते हैं, तो इंस्टाग्राम उसे आगे नहीं बढ़ाता है और अगर रील बहुत छोटी है लेकिन उसमें दम नहीं है, तो लोग स्क्रॉल करके आगे निकल जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि रील कम से कम कितनी देर की बनानी चाहिए.
1/6

इंस्टाग्राम पर रील बनाने की कोई तय न्यूनतम लंबाई नहीं है. आप 3 सेकंड की रील भी बना सकते हैं. लेकिन 3–5 सेकंड की रील पर ध्यान खींचना बहुत मुश्किल होता है. ज्यादातर लोग उसे नोटिस ही नहीं करते हैं. इसलिए सबसे बेहतर रील लंबाई 7 से 15 सेकंड है. इस पर सबसे ज्यादा रिटेंशन और वायरल होने का चांस होता है. इसके अलावा 15 से 30 सेकंड वाली रील पर जानकारी देने और वैल्यू क्रिएट करने के लिए बेस्ट है. अगर आप नए हैं, तो 10–15 सेकंड से शुरुआत करें.
2/6

इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम दो चीजों को बहुत ज्यादा महत्व देता है. छोटी रील का फायदा है कि लोग पूरी रील देख लेते हैं और कई बार रील अपने आप दोबारा चल जाती है. इससे वॉच टाइम बढ़ता है. इसी वजह से 7–15 सेकंड की रील्स सबसे ज्यादा पुश होती हैं. लेकिन ध्यान रखें सिर्फ छोटी होना काफी नहीं है, दिलचस्प होना जरूरी है.
Published at : 21 Jan 2026 09:13 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट




























