Industry के म्यूजिक जीनियस A.R. Rahman, जिन्होंने Bollywood और Hollywood में अपना नाम रोशन किया है, ने हाल ही में खुलासा किया कि पिछले कुछ सालों से उन्हें फिल्मों के offer नहीं मिल रहे। इसी बीच भजन गायक Anup Jalota ने सोशल मीडिया पर एक controversial बयान दिया “दुबारा हिन्दू बन जाओ, फिर फिल्में मिलने लगेंगी।जैसे ही यह बयान सामने आया, सोशल मीडिया पर तुरंत चर्चा शुरू हो गई। कुछ लोग इसे हल्के-फुल्के मजाक में ले रहे हैं, तो कुछ इसे बेहद controversial मान रहे हैं। Rahman ने अब तक कोई official प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन इस issues ने Bollywood में धर्म, करियर और opportunity को लेकर नई बहस छेड़ दी है। अब fans और लोग बस यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि यह सलाह केवल चर्चा तक सीमित रहेगी या सच में असर दिखाएगी।