एक्सप्लोरर
Silver Wire In Indian Currency: क्या भारतीय नोटों के बीच में चांदी का तार लगा होता है, जानें क्या है इसके पीछे का सच
Silver Wire In Indian Currency: आप सभी ने भारतीय नोटों के बीच में एक चमकदार और पतला सा तार जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह तार किस चीज से बना होता है? आइए जानते हैं.
Silver Wire In Indian Currency: जब भी आपने भारतीय नोट को गौर से देखा होगा तो आपको उसमें एक पतली चमकदार तार जैसी रेखा देखने को मिली होगी. कई लोगों का ऐसा मानना है कि यह तार चांदी का है, लेकिन यह सच नहीं है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का सच और आखिरी है तार किस चीज से बना होता है.
1/6

यह चमकदार तार चांदी से नहीं बना होता. यह एक खास पॉलिएस्टर आधारित पदार्थ होता है जिस पर धातु की परत होती है. इसी वजह से यह चमकदार और चांदी जैसा दिखता है.
2/6

यह तार भारतीय बैंक नोट की प्रमुख सुरक्षा विशेषताओं में से एक है. इस तार की मदद से लोगों और मशीनों को असली और नकली नोट में अंतर करने में मदद मिलती है.
Published at : 28 Oct 2025 05:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























