एक्सप्लोरर
International Womens Day: घर हो या सरकार, यहां चलता है सिर्फ महिलाओं का राज, मर्दों के लिए ऐसे हैं नियम
International Womens Day: दुनियाभर में महिलाओं के समान अधिकार के लिए इंटरनेशनल वूमेन डे मनाया जाता है. लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां पर सिर्फ महिलाओं का शासन है. यहां पुरुष गुलाम हैं.
International Womens Day: हर साल की तरह इस साल भी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आने वाला है. ये दिन महिलाओं के अधिकार, समानता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाता है कि महिलाओं के साथ भेदभाव न हो. इस खास दिन के लिए हर साल एक थीम रखी जाती है. इस साल की थीम है तेजी से कार्रवाई करें. दुनियाभर में इसे धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन एक देश ऐसा है जहां सिर्फ महिलाएं ही राज करती हैं और सरकार चलाती हैं. इस देश के पुरुष गुलाम हैं.
1/7

पिछले कई सालों से महिलाओं को समान अधिकार दिलाने को लेकर दुनियाभर में बहस जारी है. लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां महिलाओं का प्रतिनिधित्व है. ये महिलाएं वहां राज करती हैं.
2/7

चेक रिपब्लिक में स्थित अदर वर्ल्ड किंगडम ने खुद को देश घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं इसकी राजधानी भी है, जिसका नाम है ब्लैक सिटी. इस देश का अपना झंडा, करेंसी और पारपोर्ट भी है.
3/7

भले ही दुनिया के बाकी देशों ने अदर वर्ल्ड किंगडम को एक देश का दर्जा नहीं दिया है, लेकिन ये खुद को ऐसा मानता है. स्वघोषित देश में नागरिकता सिर्फ महिलाओं को दी जाती है.
4/7

यहां की महिलाएं सरकार भी चलाती हैं, और इस देश की महारानी का नाम है पेट्रेसिया-1 हैं. यहां पर पुरुषों को सिर्फ गुलाम समझा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस देश के निर्माण में दो मिलियन डॉलर की लागत आई थी.
5/7

इस देश को लेकर पब्लिश हुई रिपोर्ट्स की मानें तो यहां पुरुषों को गुलाम की तरह इस्तेमाल किया जाता है. यहां पुरुष ही तमाम तरह के काम करते हैं और महिलाओं की सेवा भी करते हैं.
6/7

इस देश में बिना रानी की इजाजत के पुरुष कुछ भी नहीं कर सकते हैं. यहां ऐसा नियम है कि एक महिलाओं के पास एक पुरुष नौकर का होना जरूरी है. इसके अलावा भी कई नियम पुरुषों के लिए हैं.
7/7

ये देश तीन हेक्टेयर यानि 7.4 एकड़ की जमीन पर बना है और यहां बहुत सी इमारतें हैं. यहां पर 250 मीटर का ओवल ट्रैक, छोटी सी झील और घास के मैदान हैं. रानी का शासन यहीं से चलता है.
Published at : 06 Mar 2025 07:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























