एक्सप्लोरर
Norway Currency Value: नार्वे में इतने हो जाते हैं भारत के 10000 रुपये, जानें 1 रुपये की वैल्यू
Norway Currency Value: नॉर्वे की करेंसी को नॉर्वेजियन क्रोन कहा जाता है. आइए जानते हैं कि भारत के ₹10000 नॉर्वे की करेंसी में कितने होंगे. साथ ही जानते हैं वहां की करेंसी का इतिहास.
Norway Currency Value: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप नॉर्वे की यात्रा कर रहे हैं तो वहां आपके भारतीय रुपए की कीमत कितनी होगी? भारतीय रुपए और नॉर्वेजियन क्रोन के बीच का विनियम इस बात को तय करता है कि आपके भारतीय रुपए नॉर्वे की करेंसी में कितने होंगे. आइए जानते हैं कि भारत के ₹10000 नॉर्वेजियन क्रोन में कितने होंगे.
1/6

हाल की दरों मुताबिक 10000 भारतीय रुपए लगभग 1139 नॉर्वेजियन क्रोन के बराबर होते हैं. यानी कि 1 रुपया 0.114 नार्वेजियन क्रोन के बराबर है. हालांकि विनियम दर आर्थिक संकेतकों के आधार पर लगातार उतार-चढ़ाव करती रहती है.
2/6

नॉर्वेजियन में क्रोन शब्द का मतलब मुकुट होता है. इस मुद्रा को 'KR' से दर्शाया जाता है और इसका कोड NOK है. इसका इस्तेमाल पूरे नॉर्वे और उसके क्षेत्र में देश की आधिकारिक मुद्रा के रूप में किया जाता है.
3/6

नॉर्वे का केंद्रीय बैंक नोर्गेस बैंक यहां की करेंसी के निर्गम, विनियमन और स्थिरता को संभालता है. यह इन्फ्लेशन की भी निगरानी करता है और साथ ही ब्याज दरों को समायोजित करता है.
4/6

क्रोम को 100 ओरे में बांटा गया है. हालांकि ओरे के सिक्के 2012 से बंद कर दिए गए हैं और अब सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक रूप में ही उपलब्ध हैं. हाल के समय में प्रचलन में 1,5 10 और 20 क्रोनर के सिक्के हैं. इसी के साथ बैंक नोट में 50, 100, 200, 500 और 1000 क्रोनर मूल्य वर्ग में उपलब्ध हैं.
5/6

आपको बता दें कि नॉर्वे की पिछली मुद्रा स्पेसीडेलर थी. 1875 में क्रोन ने इसकी जगह ली.
6/6

नॉर्वेजियन क्रोन को एक वस्तु मुद्रा माना जाता है. जिसका मतलब है कि इसका मूल्य वैश्विक तेल और गैस की कीमतों से काफी ज्यादा प्रभावित होता है. जैसे ही तेल की कीमत बढ़ती है क्रोन आमतौर पर मजबूत हो जाता है.
Published at : 03 Nov 2025 03:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























