एक्सप्लोरर
घर में ज्यादा से ज्यादा कितनी रख सकते हैं चांदी? जान लें RBI का नियम
Silver At Home: क्या आपके घर में रखी चांदी भी किसी कानूनी सीमा में आती है? RBI और टैक्स नियम बताते हैं कि चांदी का मालिक होना तो आसान है, लेकिन गलत दस्तावेज आपको मुश्किल में डाल सकते हैं.
अगर आपके घर की तिजोरी या लॉकर में चमकती चांदी की बर्तन, सिक्के या गहने रखे हैं, तो यह सवाल जरूर मन में आता होगा कि क्या इन्हें रखने की भी कोई लिमिट तय है? खासकर तब, जब चांदी ने पिछले कुछ महीनों में निवेश के मामले में सोने से भी ज्यादा दम दिखाया है. इस साल चांदी ने 80 फीसदी तक रिटर्न दिया है और इसी वजह से इसकी खरीद में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. लेकिन जब बात कानूनी रूप से घर में रखी चांदी की आती है, तो जानना जरूरी है कि RBI और इनकम टैक्स विभाग इसके बारे में क्या कहता है.
1/7

भारत में चांदी को न सिर्फ आभूषण या बर्तनों में इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि इसे निवेश और संपत्ति संरक्षण का पारंपरिक जरिया भी माना जाता है. हालांकि सोने की तरह चांदी के लिए कोई तय सीमा या लिमिट नहीं है.
2/7

इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार, आप अपने घर में कितनी भी मात्रा में चांदी रख सकते हैं, बशर्ते वह कानूनी तरीके से खरीदी या विरासत में मिली हो. यानी न तो RBI और न ही इनकम टैक्स विभाग ने घरेलू उपयोग या निवेश के लिए चांदी की मात्रा पर कोई पाबंदी लगाई है.
Published at : 07 Nov 2025 04:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























