एक्सप्लोरर
कितने डिब्बे खींच सकता है एक ट्रेन का इंजन? दिलचस्प है जबाव
ट्रेन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं, लेकिन क्या आपनेे कभी सोचा है कि एक ट़्रेन का इंजन आखिर कितने डिब्बे खींच सकता है और ट्रेन में होते कितने डिब्बे हैं. यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं.
आप जब भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आपनेे देखा होगा कि उसमें कई कोच जुड़े होते हैं. ऐसे में मन में ये सवाल तो जरूर उठता होगा कि आखिर ट्रेन का एक इंजन आखिर कितने डिब्बों को खींच सकते हैं और उनकी क्षमता क्या होती हैै.
1/5

साथ ही पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ी में अधिकतम डिब्बे कितने हो सकते हैं, जिन्हें ट्रेन के इंजन द्वारा खींचा जा रहा होता है.
2/5

तो बता दें कि यदि कोई पैसेंजर ट्रेन है तो उसमें अधिकतम 24 डिब्बे हो सकते हैं तो वहीं एक मालगाड़ी में अधिकतम डिब्बों की सीमा 50 से 60 होती है.
3/5

वहीं ट्रेन में इस्तेमाल हो रहा इंजन 6000 हॉर्स पावर का होता है. जो 58 से लेकर 100 डिब्बे तक खींच सकता है.
4/5

हालांकि पैसेंजर ट्रेनों को कभी इतने डिब्बों के साथ नहीं चलाया जाता. जिसकी वजह दोनों का वजन है.
5/5

दरअसल माना जाता है कि अधिक डिब्बों के साथ मालगाड़ी में जितना वजन होता है उतना ही वजन यात्रियों से भरी एक पैसेंजर ट्रेन का भी होता है.
Published at : 13 Feb 2024 11:57 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























