एक्सप्लोरर
भारी बारिश हो या तेज़ स्पीड...ट्रेन कभी फिसलती क्यों नहीं, क्या है इसके पीछे की साइंस
भारतीय रेलवे को देश का दिल कहा जाता है. बारिश हो या तूफान, भारतीय रेल कभी नहीं रुकती. लेकिन आखिर ये होता कैसे है? इसके पीछे कौन सी साइंस काम करती है.
इंडियन रेलवे
1/6

आपको बता दें ट्रेन के पटरियों पर बिना फिसले सरपट दौड़ने के पीछे वैज्ञानिक तकनीक है. इसमें भौतिकी के अंतर्गत आने वाले घर्षण का नियम काम करता है. रेल की स्पीड को इस तरह से नियंत्रित किया जाता है कि वो दुर्घटनाग्रस्त ना हो.
2/6

रेल के दोनों किनारों से लगने वाला पार्श्वकारी बल निश्चित सीमा के अंदर ही रहता है. जब तक पार्श्वकारी बल लंबवत लगने वाले बल से 30 या 40 प्रतिशत से अधिक नहीं होता. तब तक रेल के दुर्घटनाग्रस्त होने या पटरी से उतरने का खतरा नहीं है.
Published at : 16 Sep 2023 10:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट























