एक्सप्लोरर
नंगे बदन ही क्यों होता है ड्रग्स बनाने का काम? जवाब नहीं जानते होंगे आप
Drugs Making Without Clothes: नंगे बदन ही क्यों किया जाता है ड्रग्स बनाने का काम. क्या इसके पीछे है कोई बड़ा कारण? क्यों करते है ड्रग्स बनाने वाले ऐसा. चलिए आपको बताते हैं.
अगर आप मूवीज, सिनेमा के शौकीन है. तो फिर आपने ब्रेकिंग बैड सीरीज जरूर देखी होगी. सोशल मीडिया के इस दौर पर जहां मूवीस के और वेब सीरीज के छोटे-छोटे क्लिप वायरल किए जा रहे हैं. उनमें ब्रेकिंग बैड सीरीज के सींस की भी भरमार है.
1/6

इस फिल्म में ब्रायन क्रान्स्टोन यानी वाल्टर व्हाइट और आरोन पॉल यानी जेसी पिंकमेन मुख्य किरदार में है. जिसमें यह ड्रग्स बनाने और बेचने का काम करते हैं. इसमें वाल्टर व्हाइट नंगे होकर यानी बस शरीर के कुछ हिस्सों पर कपड़े पहनकर ड्रग्स बनाते दिखें हैं.
2/6

इस फिल्म में ब्रायन क्रान्स्टोन यानी वाल्टर व्हाइट और आरोन पॉल यानी जेसी पिंकमेन मुख्य किरदार में है. जिसमें यह ड्रग्स बनाने और बेचने का काम करते हैं. इसमें वाल्टर व्हाइट नंगे होकर यानी बस शरीर के कुछ हिस्सों पर कपड़े पहनकर ड्रग्स बनाते दिखें हैं.
Published at : 21 Jan 2025 03:45 PM (IST)
और देखें

























