एक्सप्लोरर
दिल्ली की भयंकर गर्मी से हो रहे हैं परेशान? इन देशों में तो दो मिनट भी नहीं टिक पाएंगे आप
Hottest Places In The World: दुनियाभर में बढ़ती गर्मी की वजह ग्लोबल वॉर्मिंग है, जिसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. आइए जानें कि दुनिया में सबसे गर्म जगहें कौन सी हैं.
Hottest Places In The World: उत्तर भारत समेत इन दिनों गर्मी का प्रकोप दक्षिण भारत तक भी देखने को मिल रहा है. भले ही दिल्ली में अभी लू न चल रही हो, लेकिन गर्मी की चुभन और तापमान में बढ़ोतरी लगातार बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह तक यह स्थिति बरकरार रहेगी. जो लोग दिल्ली की गर्मी से परेशान हो रहे हैं, उनको बता दें कि दुनिया में और भी कई ऐसी जगहें हैं जहां पर दिल्ली से ज्यादा तापमान देखने को मिलता है.
1/7

अमेरिका के केलिफोर्निया में एक जगह है, जिले डेथ वैली के नाम से जानते हैं. सन् 1913 में यहां के रेगिस्तान में तापमान 56.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. जबकि अगस्त 2020 में यहां का तापमान 54.4 डिग्री सेल्सियस था.
2/7

इसी तरह से अल्जीरिया का सहारा रेगिस्तान भी दुनियाभर में भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है. यहां का तापमान 51 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहता है. वहीं ट्यूनीशिया में तो टेम्प्रेचर 55 डिग्री सेल्सियस होता है.
3/7

कुवैत के मित्रीबाह को सबसे ज्यादा तापमान वाले क्षेत्र के रूप में जानते हैं. साल 2016 में मित्रीबाह में 53.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
4/7

ईराक के बसरा में साल 2016 में 53.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया जा चुका है. कहा जाता है कि यहां का रन वे आग की लपटें उगलता है.
5/7

लीबिया के अल अजीजिया में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहता है. यह धरती की सबसे गर्म जगहों में से एक है.
6/7

लाल सागर के किनारे सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित, जजान में भी बहुत गर्मी पड़ती है. यहां पर गर्मियों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही होता है.
7/7

पिलबारा क्षेत्र में स्थित मार्बल बार को अक्सर ऑस्ट्रेलिया का सबसे गर्म शहर कहा जाता है. यहां तापमान अक्सर 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाता है.
Published at : 23 Apr 2025 06:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























