एक्सप्लोरर
Animals Hibernate In Summer: गर्मी शुरू होते ही गहरी नींद में चले जाते हैं ये जानवर, क्या पूरे सीजन नहीं खाते खाना?
Animals Hibernate In Summer: इंसानों की तरह कुछ जानवर ऐसे होते हैं जो कि ज्यादा गर्मी सहन नहीं कर पाते हैं, ऐसे में वो छिपने के लिए ठंडे स्थान की तलाश करते हैं. ये ठंडे मौसम में बाहर निकलते हैं.
Animals Hibernate In Summer: गर्मियां आने वाली हैं. इस मौसम में तेज धूप हाल बेहाल कर देती है. इंसान भी ऐसे मौसम में घर से बाहर सिर्फ तभी निकलने का सोचता है, जब कुछ जरूरी होता है. इस मौसम में कुछ जानवर ऐसे होते हैं कि जो लंबे वक्त के लिए सोने चले जाते हैं. ऐसे जानवर गर्मी और सूखे से बचने के लिए एस्टिवेशन की प्रक्रिया में चले जाते हैं. इस दौरान वे निष्क्रिय हो जाते हैं और उनकी गतिविधि कम हो जाती है.
1/7

इस लिस्ट में पहला नाम मेढ़क का है. मेढ़क ज्यादा तेज गर्मी होने पर पानी में ठंडी जगह पर सोने के लिए चले जाते हैं और बरसात के वक्त बाहर निकलते हैं. ये पानी में ही छोटे-छोटे जंतुओं का शिकार करके खाते हैं.
2/7

घोंघे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. ये घोंघे अपने खोल में चले जाता हैं और छेद को कीचड़ से बनी एक स्किन से ढंक लेते हैं, जिससे कि अंदर नमी बनी रहती है और वो जिंदा रहते हैं.
Published at : 09 Mar 2025 05:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड

























