एक्सप्लोरर
Year Ender 2025: जाह्नवी कपूर ने दी तीन फिल्में, यामी गौतम से लेकर अनीत पड्डा तक, इन एक्ट्रेसेस के नाम रहा ये साल
Year Ender 2025: इस साल जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के साथ कई हसीनाओं ने साबित किया कि वो बड़े पर्दे की 'क्वीन' हैं. हम आपको उन 5 अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने 2025 में मजबूत छाप छोड़ी.
2025 उन अभिनेत्रियों के नाम रहा, जिन्होंने सिर्फ अभिनय नहीं किया, बल्कि पर्दे पर पूरी तरह अपना साम्राज्य जमाया. ये वो चेहरे हैं जिन्होंने दर्शकों को थिएटर तक खींचा, पूरी फिल्म इंडस्ट्री का ध्यान अपनी ओर मोड़ा और ऐसे यादगार किरदार दिए जो क्रेडिट्स खत्म होने के बाद भी दिमाग में गूंजते रहे. पावरफुल डिसीजन, डीप थिंकिंग और शानदार स्क्रीन प्रेज़ेंस के साथ इन अभिनेत्रियों ने दिखा दिया कि बड़े पर्दे पर असली दबदबा किसे कहते हैं. आइए जानते हैं उन पांच अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने 2025 में सबसे मजबूत छाप छोड़ी.
1/5

जाह्नवी कपूर: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लिए 2025 शानदार रहा. इस साल उन्होंने अपनी तीन फिल्मों से ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘परम सुंदरी’ और ‘होमबाउंड’ से बड़े पर्दे पर पकड़ और भी मजबूत बनाने में सफल साबित हुईं. इन तीनों फिल्मों में उनका अलग-अलग अंदाज देखने को मिला. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में उन्होंने धमाकेदार कमर्शियल एनर्जी और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म ‘परम सुंदरी’ में उनका स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट देखते ही बना. ‘होमबाउंड’ में उन्होंने अपनी सादगी और एक्टिंग से सभी इम्प्रेस किया.उन्होंने बता दिया कि अब वो सिर्फ उभरती नायिका नहीं, बल्कि अपनी पीढ़ी की सबसे प्रभावी थिएट्रिकल कलाकारों में मजबूती से खड़ी नायिका हैं.
2/5

यामी गौतम: यामी गौतम हमेशा से असरदार नायिका की छवि अपने दर्शकों को परोसती आई हैं. फिल्म 'हक' उनकी इस ताकत को और बढ़ाकर सामने लाता है. इस फिल्म में उनका अभिनय दृढ़ता, ईमानदारी और भावनात्मक स्पष्टता पर टिका है. यामी कहानी की धड़कन और उसकी आत्मा, दोनों हैं. हालांकि सच पर टिके किरदारों में वे हमेशा से चमकदार रही हैं. लेकिन हक़ ने इसे और आगे बढ़ाया है. सिर्फ यही नहीं अपनी फिल्मों के चुनाव से इस बार भी उन्होंने साबित किया कि वे वे शोर नहीं, मायने चुनती हैं.यही वजह है कि 'हक' उन्हें हिंदी सिनेमा की सबसे भरोसेमंद और प्रभावशाली नाटकीय अभिनेत्रियों में स्थायी जगह देती है.
Published at : 11 Dec 2025 07:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन

























