एक्सप्लोरर
दर्शकों को हंसाने वाले TMKOC के स्टार्स के बीच सेट पर रहती है लड़ाई! शो छोड़ने वालों की है लंबी लिस्ट
TMKOC Stars List Who Quits The Show: कॉमेडी शोज की जब भी कभी बात आती है तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नाम सबसे ऊपर आता है. ये शो करीब 14 सालों से दर्शकों का हंसाता आ रहा है.
stars quits TMKOC
1/8

अब ये शो हंसाने से ज्यादा अपने स्टार कास्ट के शो छोड़ने और रिप्लेसमेंट की खबरों को लेकर की छाया रहता है. बता दें कि कुल मिलाकर अभी तक इस शो को 10 लोग छोड़ चुके हैं.
2/8

मालव राजदा- स्टार कास्ट से परे डायरेक्टर मालव राजदा ने बीते 15 दिसंबर को शो को आखिरी बार डायरेक्ट किया. उन्होंने हाल ही में शो को छोड़ने का ऐलान कर सभी को हैरान कर दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, डायरेक्टर मालव राजदा और प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ मतभेद थे, जिसकी वजह से शो छोड़ा है.
3/8

प्रिया आहूजा- अब खबरें हैं कि मालव के बाद रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा भी जल्द ही शो को गुडबाय बोल सकती हैं. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी एक्ट्रेस की तरफ से नहीं आई है. बता दें कि प्रिया और मालव रियल लाइफ में पति पत्नी हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए उन स्टार्स की लिस्ट जो प्रिया और मालव से पहले ही इस शो को छोड़ चुके हैं.
4/8

दिशा वकानी- TMKOC की लीड एक्ट्रेस और दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने अपने फैंस को सबसे ज्यादा निराश कर दिया था. शुरू में दिशा ने 2017 में कुछ समय के लिए मैटरनिटी ब्रेक लिया था लेकिन फिर कभी इस शो में वापसी ही नहीं की. कई बार दिशा के कमबैक की खबरें आईं लेकिन कुछ नहीं हुआ.
5/8

शैलेश लोढ़ा- शो में दूसरे लीड कैरेक्टर तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी शो छोड़ कर फैंस को निराश कर दिया था. वह 14 सालों से शो में बने थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके और शो के प्रोड्क्शन टीम से बीच काफी अनबन थीं. इसलिए उन्होंने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
6/8

झील मेहता- झील मेहता इस शो में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सोनू का रोल प्ले कर रही थीं. सोनू- टप्पू की शैतानियां लोगों को खूब पसंद थीं. लेकिन झील ने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए बीच में छोड़ दिया.
7/8

गुरुचरण सिंह- गुरुचरण सिंह इस शो में रोशन सिंह सोढ़ी के रोल के फेमस थे. लंबे समय तक शो से जुड़े रहने के बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, पेमेंट टाइम से नहीं मिल रहा था और ना ही फीस में कोई बढ़ोत्तरी हो रही थी. उन्होंने इसे छोड़ना ही ठीक समझा .
8/8

नेहा मेहता- नेहा मेहता ने इस शो में अंजलि मेहता का रोल निभाकर सुर्खियां बटोरीं. 12 साल शो से जुड़े रहने के बाद नेहा ने ये शो छोड़ दिया था. रिपोर्ट्स पर यकिन करें तो नेहा के शो छोड़ने की वजह अनबन ही बताई गई थी. बताया जाता है कि शूटिंग सेट के दौरान उनकी किसी से गंदी बहस हो गई इसके बाद उन्होंने शो ही छोड़ दिया.
Published at : 07 Jan 2023 06:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























