एक्सप्लोरर
'शाहरुख खान को भी नहीं लेतीं..' Zwigato की डायरेक्टर की पहली पसंद थे कपिल शर्मा, कॉमेडी किंग ने खुद बताया
Nandita Das Wanted Kapil Sharma For Zwigato: कपिल शर्मा ने हाल ही में शेयर किया कि अगर उनकी डायरेक्टर के पास शाहरुख खान भी होते तो भी वह ये रोल कपिल को ही देतीं. जानिए क्या है इसके पीछे की वजह...
कपिल शर्मा की नई फिल्म आ रही है Zwigato
1/6

कपिल शर्मा जल्द ही अपनी नई फिल्म Zwigato में नजर आने वाले हैं.ऐसे में कपिल अपने ही शो 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे.
2/6

इस दौरान फिल्म की निर्देशक नंदिता दास भी उनके साथ मौजूद रहीं. वहीं इस दौरान चंदू होस्टिंग कर रहे थे. ऐसे में माहौल कमाल का नजर आया.
3/6

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल तब की कहानी सुनाते दिखते हैं जब नंदिता ने उन्हें इस फिल्म को ऑफर किया था.
4/6

कपिल ने बताया कि नंदिता जब इस फिल्म के रोल के बारे में उनसे बात करने आईं तब उन्होंने कहा था कि वे सिर्फ कपिल को ही इस फिल्म में लेना चाहती हैं.
5/6

फिर शाहरुख खान ही क्यों न इस रोल के लिए उन्हें मिल जाएं, फिर भी वे कपिल को ही पहली पसंद बनाए रखेंगी. कपिल ने जब पूछा कि ऐसा क्यों?
6/6

तो इस पर नंदिता ने जवाब दिया- 'आपकी शक्ल आम जैसी है.'ये सुनते ही ऑडियंस ने ठहारे मारने शुरू कर दिए. कपिल मजाकिया अंदाज में बताते हैं कि वह नंदिता का जवाब सुन कर कन्फ्यूजन में थे कि वे उनकी तारीफ कर रही हैं या बेइज्जती.
Published at : 13 Mar 2023 02:26 PM (IST)
और देखें























