एक्सप्लोरर
Ruhaanika New House: 15 साल की ‘ये है मोहब्बतें’ की ‘रूही’ ने खुद के पैसों से खरीदा घर, काउच पर बैठकर दिए पोज
Ruhaanika Dhawan Owns New Home: 15 साल की चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन ने हाल ही में खुद की मेहनत से कमाए हुए पैसों से एक नया घर लिया है, जिसकी खुशी एक्ट्रेस ने शेयर की हैं.
‘ये है मोहब्बतें’ की ‘रूही’ ने खरीदा नया घर (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/ Ruhaanika Dhawan)
1/8

‘ये है मोहब्बतें’ की ‘रूही’ याद है! करण भल्ला की बेटी रूही जिसने इशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) के साथ अपने बॉन्ड के चलते खूब लाइमलाइट बटोरी. ‘रूही’ ने अपनी मासूमियत से फैंस का दिल जीत लिया था.
2/8

वही नन्ही ‘रूही’ उर्फ रुहानिका धवन ने अपनी चेक लिस्ट में मौजूद एक बड़े सपने को पूरा कर लिया है.
3/8

15 साल की उम्र में रुहानिका ने अपना घर खरीद लिया है. एक्ट्रेस ने घर की तस्वीरों के साथ ये गुडन्यूज अपने फैंस से शेयर की.
4/8

फोटोज में रुहानिका अपने हाथ में ड्रीम होम की चाबी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. बाकी तस्वीरों में उन्हें पिता के साथ काउच पर बैठकर पोज करते हुए देखा जा सकता है.
5/8

इन तस्वीरों के साथ रुहानिका ने कैप्शन में लिखा, “वाहेगुरु और माता-पिता की दुआओं के साथ मैं आप सभी के साथ कुछ शेयर करना चाहती हूं. एक नई शुरुआत!! मेरा दिल प्यार से भर गया है और मैं बहुत कृतज्ञ हूं. मैंने एक बड़े सपने को पूरा कर लिया है- खुद के पैसों से घर खरीदने का सपना.”
6/8

रुहानिका ने आगे लिखा, “यह मेरे और मेरी जनता के लिए बड़ी बात है. मैं आप लोगों के साथ इसे शेयर करने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. मैं सभी प्लेटफॉर्म्स और अवसरों का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिसकी वजह से मुझे इस सपने को पूरा करने में मदद मिली.”
7/8

रुहानिका ने अपने माता-पिता को धन्यवाद करते हुए लिखा, “बिल्कुल, मेरे पेरेंट्स की मदद और गाइडेंस के बिना मैं इसे कभी अचीव नहीं कर पाती. जैसा कि मैंने लिखा है कि मैं उन्हें (पेरेंट्स) को पाकर धन्य हूं. मैं अपनी मां का जिक्र करना चाहती हूं, जो एक जादूगर हैं. वह एक देसी मदर हैं, जो पाई-पाई बचाती हैं और उसे डबल कर देती हैं. सिर्फ भगवान और वही जानती हैं कि उन्होंने ऐसा कैसे किया.”
8/8

रुहानिका ने लोगों को अपने सपने फॉलो करने की सलाह दी और कहा, “मेरे लिए कोई रोक नहीं है. ये सिर्फ शुरुआत है. मैं पहले से ही बड़े सपने देख रही हूं. अपने सपने को पूरा करने के लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगी. अगर आप भी देखते हैं तो ये जरूर पूरा होगा. सपने देखो, सपनों को फॉलो करो और ये पक्का पूरा होगा.”
Published at : 02 Jan 2023 07:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























