एक्सप्लोरर
Imlie छोड़ने के बाद अब क्या इस शो की शूटिंग में बिजी हैं सुंबुल तौकीर? खुद दिया हिंट
Sumbul Touqeer Khan New Show: टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ‘इमली’ सीरियल को छोड़ चुकी हैं. लगता है कि, उन्हें अब एक नया शो मिल गया है. उन्होंने इसका हिंट दिया है.
सुंबुल तौकीर
1/8

एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) से घर-घर में एक पॉपुलर स्टार बन गई हैं.
2/8

‘इमली’ में सुंबुल की जोड़ी को फहमान खान (Fahmaan Khan) के साथ नजर आई थीं, जिसे काफी पसंद किया गया था.
3/8

इमली और आर्यन उर्फ फहमान के बीच कहानी ने टीवी पर तहलका मचा दिया था. हालांकि, अब दोनों ने ही शो को छोड़ दिया है.
4/8

इमली में लंबे लीप की वजह से सुंबुल ने शो छोड़ दिया. फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं और जल्द ही टीवी पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
5/8

अब लगता है कि, सुंबुल तौकीर को एक नया शो मिल गया है. ये हम नहीं, बल्कि उनका लेटेस्ट पोस्ट कह रहा है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी एक बूमरैंग शेयर किया, जिसमें मेकअप करवाती हुई नजर आ रही हैं.
6/8

इसे शेयर करते हुए सुंबुल तौकीर ने फैंस के लिए सस्पेंस बनाते हुए कैप्शन में लिखा है, “किस चीज के लिए शूटिंग हो रही?” फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि, वह किस नए शो में आने वाली हैं.
7/8

कहा तो ये भी जा रहा है कि, सुंबुल तौकीर कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ में भी भाग ले सकती हैं.
8/8

बीते दिनों सुंबुल तौकीर को-एक्टर फहमान खान के साथ म्यूजिक वीडियो ‘इश्क हो गया’ पर रोमांस करती हुई नजर आई थीं.
Published at : 23 Sep 2022 08:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड






















