एक्सप्लोरर
Reem Shaikh Struggle: रीम शेख ने घर में देखी हिंसा, मां का हुआ तलाक, बोलीं- दर्दनाक था बचपन, मेरी सौतेली बहन भी है
Reem Shaikh Struggle: रीम शेख इन दिनों शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रही हैं. वो खाना बनाते हुए फैंस को हंसा रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रीम शेख का बचपन मुश्किलों भरा गुजरा है.
रीम शेख टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया. वो यंग एज में ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं.
1/7

लेकिन रीम शेख के लिए ये सब बहुत आसान नहीं रहा है. रीम शेख का बचपन दर्दभरा रहा. उन्होंने नयनदीप रक्षित संग बातचीत में बताया कि उनके पेरेंट्स का तलाक हुआ है.
2/7

रीम ने कहा, 'हां, मेरे पेरेंट्स का तलाक हुआ है. मैं सभी कयासों पर विराम लगा रही हूं और आप इसके बारे में बातें करना बंद कर सकते हो. पेरेंट्स को अलग हुए 4 साल हो गए हैं.'
Published at : 14 May 2025 02:27 PM (IST)
Tags :
Reem Shaikhऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























